आमेर महल में मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक घायल

WhatsApp Channel Join Now
आमेर महल में मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक घायल


जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। विश्व विख्यात आमेर फोर्ट में मधुमक्खियों के हमले से देशी-विदेशी पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक, बच्चे व सुरक्षाकर्मी होमगार्ड भी घायल हो गए। घायलों को महल की एम्बुलेंस द्वारा आमेर सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। आमेर फोर्ट में मधुमक्खियों के करीब दो दर्जन छत्तें बना रखे। आमेर फोर्ट में आने वाले देशी—विदेशी पर्यटक इन मधुमक्खियों के हमले से अंजान है। मधुमक्खियों के खतरे के बीच महल में भ्रमण कर रहे है।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को आमेर महल के सुरंग के पास गेट पर बड़ी मधुमक्खियों ने बाहर निकलने वाले पर्यटकों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में जापान के दो पर्यटक, एक महिला, एक बच्चा और भारतीय पर्यटक घायल हुए। अन्य पर्यटकों ने इधर उधर छिपकर जान बचाई, तो वहीं एक होमगार्ड जवान ने पर्यटकों को बचाने के लिए कंबल दिए, जिससे होमगार्ड को मधुमक्खियों ने जगह-जगह काटकर घायल कर दिया। घायल पर्यटकों को एंबुलेंस के माध्यम से आमेर सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटकों को छुट्टी दी।

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि महल में मधुमक्खियों के हमले से कुछ पर्यटक घायल हो गए। इसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत करा दिया। साथ ही आमेर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर महल परिसर में लगे मधुमक्खियों के छात्तों को हटाने को कहा है ताकि आने वाले पर्यटकों राहत मिल सके। इससे पहले भी महल से मधुमक्खियों के छत्तों को हटाया गया था, लेकिन फिर से मधुमक्खियों ने बसेरा बना लिया। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जल्द ही मधुमक्खियों के छत्ते हटाने का काम किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story

News Hub