उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा, कानून व्यवस्था से उद्योगों को मिला भरोसा : प्रभारी मंत्री

--आठ वर्षों में स्वास्थ्य और शिक्षा में अभूतपूर्व सुधार, जनपद को मिली कई सौगात--सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर देवरिया में कार्यक्रम हुआ आयोजित
देवरिया, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे अमन-चैन कायम हुआ है। अब अन्य राज्यों के निवेशक उद्योग स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। कई बड़ी कम्पनियां यहां निवेश कर रही हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
Also Read - शनि अमावस्या के अवसर पर परमंडल में लंगर का आयोजन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी पुरस्कार योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज एवं गारंटी के ऋण प्रदान किया जा रहा है। जिससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में बाईपास का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, आरटीओ कार्यालय की स्थापना, पार्किंग सुविधा, नए बाजार एवं बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है और शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक प्रगति हुई है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक विकास की प्रक्रिया में सहभागिता निभाएगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे लक्ष्य से अधिक कार्य करें और समन्वय बनाकर जनपद के विकास में सहयोग दें। इस अवसर पर आईटीआई के छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। एनआरएलएम की महिलाओं को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। नगर पालिका के सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया। इस प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह, आजीविका मिशन, पीएम आवास (ग्रामीण एवं शहरी), समाज कल्याण, पंचायती राज, विद्युत, पशुपालन, उद्यान, कृषि, जल जीवन मिशन, जिला कारागार, पर्यटन, वन, स्वास्थ्य, नगरीय विकास अधिकरण, श्रम, बैंक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आयुष, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
जीआईसी परिसर के न्यू हॉल में विकास कार्यों पर केंद्रित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले आठ वर्षों में जनपद में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यों को चित्रों और सूचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसमें विद्युत, सिंचाई एवं जल संसाधन, जिला स्वच्छता समिति, कृषि विभाग, उपायुक्त उद्योग, कौशल विकास परिषद, पशुपालन, उद्यान, नलकूप अनुरक्षण खंड, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, श्रम, समाज कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण खंड और पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार अंशुमान शुक्ला, श्रीकांत यादव एंड कम्पनी सहित स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। सरकारी योजनाओं की जानकारी को रोचक अंदाज में प्रस्तुत करने के लिए विरहा गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ला ने किया।
इससे पूर्व रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए तथा गोदभराई की रस्म पूरी की। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आम जनता तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए विकास पुस्तिका और पम्पलेट का भी वितरण किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रत्यूष पाण्डेय, भाजपा पदाधिकारी जितेंद्र राव, अजय शाही, प्रमोद शाही, राजेश मिश्रा, रवि राव, संजय सिंह, जितेंद्र प्रताप राव, अंतर्यामी सिंह, रमेश वर्मा, गोविंद चौरसिया, रविंद्र कौशल, अजय शाही, अश्वनी दीक्षित, शिखर शाही, अंबिकेश पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, रविंद्र राव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक