झज्जर तहसील में जाएंगे बादली हलके के तीन गांव
चंडीगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। बादली हलके के अंतर्गत आने वाले तीन गांवों- भिंडवास, बिलोचपुर व शाहजहांपुर को मातनहेल तहसील से शिफ्ट करके उन्हें झज्जर तहसील के अंडर लाया जाएगा। लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के चलते यह मामला लटकता चला आ रहा है। अब प्रदेश की सीमाओं में बदलाव के लिए कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में इन गांवों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि कैबिनेट सब-कमेटी की ओर से इस संदर्भ में झज्जर जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी गई है। बादली विधायक कुलदीप वत्स ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये तीनों गांव झज्जर जिला मुख्यालय के नजदीक हैं। वहीं मातनहेल की दूरी इन गांवों से काफी अधिक है। ऐसे में लोगों को परेशानी होती है।
बता दें कि फरवरी-2024 में भी कुलदीप वत्स ने विधानसभा में इन गांवों का मुद्दा उठाया था।
विपुल गोयल ने कहा कि फरवरी-2024 में केंद्र सरकार ने जनगणना के चलते सीमाओं के बदलाव में रोक लगा दी थी। इसके बाद मार्च में लोकसभा के चुनावों की घोषणा हो गई। फिर विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया। ऐसे में इस काम में देरी होती चली गई। अब डीसी की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट सब-कमेटी की अगली ही बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। गोयल ने स्वीकार किया कि इन गांवों के सामने समस्या है। उन्होंने गांवों को झज्जर तहसील के अधीन लाने का आश्वासन भी दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा