हांसी में पुलिस अधिकारियों को मिलेगी आवास सुविधा

WhatsApp Channel Join Now


चंडीगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। सोनीपत शहर से विधायक निखिल मदान द्वारा बुधवार को सदन की कार्यवाहील के दौरान उठाए गए सवाल के जवाब में निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि ड्रेन नंबर-6 के नाले को दो पार्ट में ढकने का काम किया जा रहा है। पहले पार्ट का 90 प्रतिशत और दूसरे का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। विभाग की कोशिश रहेगी कि आगामी मानसून सीजन से पहले इसे पूरा करवा लिया जाए। गोयल ने बताया कि सरकार ने दो किमी लम्बाई के इस नाले के दोनों ओर सौंदर्यीकरण करने के लिए 34 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि को भी अलग से मंजूरी दी है।

पुलिस जिला हांसी में एसपी व डीएसपी सहित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवास बनेंगे। विधायक विनोद भ्याना के सवाल पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि हांसी में पुलिस लाइन के लिए 55 एकड़ 6 कनाल भूमि गृह विभाग को स्थानांतरित की गई है। इनमें राजपत्रित अधिकारियों के लिए 5 तथा अन्य के लिए 336 मकान बनाए जाएंगे। विनोद भ्याना ने कहा कि रिहायशी सुविधा नहीं होने की वजह से शाम को चार बजे के बाद पुलिस जिला थाना बनकर रह जाता है। एसपी व डीएसपी हिसार चल जाते हैं।

महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि महेंद्रगढ़ से अटेली तक की सडक़ की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से 36 करोड़ 77 लाख रुपये की राशि की मंजूरी भी मिल चुकी है। फोरेस्ट से जमीन लेनी है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। सरकार नौ महीनों में इस सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने का काम करेगी। वहीं बवानिया से सुंदरह तक की सडक़ की मरम्मत का काम दिसंबर तक पूरा होगा। विधायक ने कहा कि दोनों ही सडक़ें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। परिवहन विभाग ने इन सड़कों पर बस चलानी भी बंद कर दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub