मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया रंजीत को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,28 मार्च(हि.स.)।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जीतेश पांडेय डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कुख्यात शराब माफिया को पकड़ने में सफलता पायी है।पकड़ा गया शराब माफिया रंजीत कुमार गुप्ता के उपर 10 हजार का ईनाम घोषित था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसको पीपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा के समीप से गिरफ्तार किया है।
रंजीत का लंबा अपराधिक इतिहास है।इसके उपर जिले के पीपराकोठी मुफ्फसिल,नगर थाना पकड़ीदयाल व केसरिया थाना में मारपीट,हत्या सरकारी कार्य में बाधा डालने व उत्पाद अधिनियम व एनडीपीएस सहित कई मामले दर्ज है।इसके साथ ही मुजफ्फरपुर, गया और औरंगाबाद जिले में भी अवैध शराब एवं स्प्रिट के धंधे से जुड़े मामले भी दर्ज है। हाल में ही केसरिया थाना में उत्पाद अधिनियम में न्यायालय के आदेश पर इसके घर पर कुर्की की कार्रवाई भी हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार