फरीदाबाद : साइबर ठगों को खाता देने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : साइबर ठगों को खाता देने वाला आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने ठगों को खाता देने के मामले में एक खाताधारक सुखदेव को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 8 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लबगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 24 जुलाई 2023 को उसके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया, जिसने वर्क फ्रॉम होम के बारे में उसको ब्रीफ किया, शिकायतकर्ता बेरोजगार था और उसके पास कोई इनकम का सोर्स नहीं था इसलिए उनके हां कह दी। इसके उपरांत एक महिला ने उससे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसको कार्य करने के बारे में समझाया, शुरुआत में उसको कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिले जिनको उसने निकाल लिया, इसके बाद शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां पर ग्रुप एडमिन ने उसको कुछ टास्क दिए, जिस पर शिकायतकर्ता ने अपने खाता से पैसे ट्रांसफर किये और टास्क पूरा होने पर शिकायतकर्ता को कमीशन सहित पैसे वापस मिल गये। ठगों ने शिकायतकर्ता को फिर से टास्क देकर पैसे भेजने बारे कहा, जिस पर शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजैक्शन के माध्यम से दो लाख 30 हजार 553 रुपए ठगों के पास भेजें, परंतु जब शिकायतकर्ता ने पैसे विड्रॉल करने चाहे तो ठग उसको गुमराह करते रहे इसके बाद ठगों ने 5 लाख से अधिक रुपयों की डिमांड की, जिस पर उसको ठगी का एहसास हुआ, जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुखदेव वासी गौड कॉलोनी जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि वह खाताधारक है। जिसको उसके एक दोस्त ने राकेश वासी जोधपुर से मिलवाया था, राकेश ने उसको खाता देने के लिए कहा था, जिस पर उसने अपने दोस्त को अपना खाता दस्तावेज सहित दिया था और फिर उसके दोस्त ने वह खाता आगे राकेश को दे दिया था, आरोपी ने बताया कि उसने कमीशन पर अपना खाता दिया था, आरोपी से दस हजार बरामद किए हैं। आरोपी के खाता में ठगी के दो लाख 14 हजार 257 रुपए आए थे। जिसको बाद पूछताछ जेल भेजा गया है। आरोपी राकेश 50 करोड़ की ठगी के मामले में कोटा जेल राजस्थान में बंद है जिसको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub