हत्या के प्रयास में फरार आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहदरा थाना के हत्या के प्रयास मामले में वांछित अपराधी गौरव शेरावत को गिरफ्तार किया है।जांच में पता चला है कि आरोपित पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदलकर छिपकर रह रहा था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 24 फरवरी को शिकायतकर्ता जतिन कुमार लोनी रोड शाहदरा में खाना खा रहे थे। तभी आरोपित और उसका भाई रूपिन शेरावत वहां आए और गौरव शेरावत ने बेसबॉल के बैट से शिकायतकर्ता के सिर पर प्रहार किया। आरोपित पीड़ित को जान को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर हत्या केप्रयास का मामला दर्ज कर रूपिन शेरावत को गिरफ्तार किया। मामले में दूसरा आरोपित गौरव शेरावत घटना वाले दिन से फरार चल रहा था। कोर्ट ने उसे भगोड़ाघोषित किया। इधर क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि भगोड़ा गौरव राम नगर शाहदरा में छिपकर रह रहा है और ट्रांसपोर्टर का काम कर रहा है। सूचना कोपुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को शाहदरा इलाके से दबोच लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub