दिल्ली पुलिस ने छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने देश में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास
से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वीडियो कॉल करने वाली ऐप आईएमओ से लैस छह मोबाइल फोन बरामद किए है। आरोपित बांग्लादेश में अपने परिवारों से बातचीत करते थे।
उत्तर पश्चिमी जिले के एडिशन डीसीपी सिकंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद ज़करिया, सुहाना खान, अखी सरकार, मोहम्मद बाओइजद खान, मोहम्मद राणा और जॉनी हुसैन के रूप में हुई है। सभी आरोपित बांग्लादेश के रहने वाले है।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी छिपकर जहांगीर पुरी और पीएस महेंद्र पार्क इलाके में रह रहे है और पुलिस से बचने के लिए ट्रांसजेंडर बनकर ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते है।
सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन के पास से छह संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पूछताछ करने सभी लोग बांग्लादेशी निकले। पुलिस ने सभी आरोपितों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी