पानीपत में मंगलवार काे फिर लगी गाड़ियों में आग

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में मंगलवार काे फिर लगी गाड़ियों में आग


पानीपत में मंगलवार काे फिर लगी गाड़ियों में आग


पानीपत, 25 मार्च (हि.स.)। पानीपत में मंगलवार को फिर वाहनों में आग लगने का मामला सामने आया है। जीटी रोड पर हाईव होटल के साथ गली में खड़ी एक कार और बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को कॉल किया गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि, सोमवार को भी शहर में दो जगहों पर वाहनों के जलने की घटनाएं हुई थी। नेशनल हाईवे-44 पर हुई इन दोनों घटनाओं में एक एसयूवी का एसी कंप्रेसर फटा था, जबकि दूसरी घटना में ट्रक की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। दोनों घटनाओं में कुल 16 जिंदगियां बाल-बाल बची थी।

सोमवार की घटनाओं में मॉडल टाउन निवासी एक बिजनेसमैन कार में अकेला था, जबकि ट्रक में 5 परिवारों के 15 सदस्य मौजूद थे। दोनों घटनाओं के दौरान नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। जी कारण ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निजात पाई थी। पहला हादसा पानीपत के मॉडल टाउन का रहने वाला राजेश अपनी एमजी हेक्टर (HRO6/AE0083) गाड़ी से समालखा जा रहा था तभी रास्ते में अचानक उसे एसी ब्लोअर से धुआं निकलता हुआ दिखा।

इसके बाद उसने फौरन अपनी गाड़ी को साइड में लगाया। मगर, जब तक वह उतरता तब तक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके साथ ही कंप्रेसर फटने से गाड़ी में एक तेज धमाका भी हुआ और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की ड्राइवर को कार से दूर भागना पड़ा।दूसरा हादसा सोमवार की रात को पानीपत टोल प्लाजा के पास कैंटर में आग लग गई। कैंटर में लगे सीएनजी सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआ। ड्राइवर व क्लीनर ने कूद जान बवाई। कंटेनर में पीछे 5 परिवारों के करीब 15 लोग भी सवार थे। कैंटर मालिक बागपत के दीपक ने बताया कि कैंटर में सोमवार शाम बागपत से घर का सामान लोड किया गया था। जिसे कैथल पहुंचाना था। ड्राइवर राकेश साथी के साथ शाम साम बजे कैथल के लिए रवाना हुआ था। उसके पास रात सवा नौ बजे ड्राइवर ने फोन कर आग की जानकारी दी। कैंटर में घर का पूरा सामान जल गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub