पानीपत में अलमारी का ताला तोड़ कर लाखों रुपए नगद व आभूषण की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में अलमारी का ताला तोड़ कर लाखों रुपए नगद व आभूषण की चोरी


पानीपत, 25 मार्च (हि.स.)। पानीपत की विष्णु कॉलोनी के एक मकान को चोरों ने निशाना बनाया, चोरों ने घर को उस समय निशाना बनाया जब घर के लोग बाहर गए हुए थे। चोरों ने घर से लाखों का कैश और आभूषण चुरा लिए। परिवार राजस्थान में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए खाटू श्याम राजस्थान गया हुआ था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंगलवार काे शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में गुलशन कुमार ने बताया कि वह विष्णु कॉलोनी, तहसील कैंप का रहने वाला है। वह सब्जी विक्रेता है। 23-24 मार्च की रात करीब 12:15 बजे वह अपने मकान को ताला लगाकर परिवार सहित खाटू श्याम (राजस्थान) दर्शन करने गया था। 24 मार्च की सुबह भतीजे अनिल कुमार ने फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है, दरवाजा खुला पड़ा है व सामान बिखरा हुआ है। दोपहर बाद वह राजस्थान से वापस लौटा। यहां आने पर उसने देखा कि अलमारी के दरवाजे व लॉकर टूटा हुआ मिला और बैड के दराज तक खुले पड़े हुए थे। अलमारी के लॉकर को तोड़कर चोर नगद 1.30 लाख रुपए सोने की अंगूठी, व मंदिर की गुल्लक से 40 हजार रुपए समेत घरेलू सिलेंडर सहित घर का अन्य सामान भी ले गए । पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story