हिसार : हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान का 69वां वार्षिकोत्सव व नव सम्वत पर्व की तैयारियां जोरों पर

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान का 69वां वार्षिकोत्सव व नव सम्वत पर्व की तैयारियां जोरों पर


हिसार, 25 मार्च (हि.स.)। श्रीहनुमान मंदिर बुधला संत स्थान, ऋषि नगर में 27 से 30 मार्च तक मंदिर का 69वां वार्षिकोत्सव व नव वर्ष विक्रमी सम्वत्सर पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस चार दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग में साध्वी करुणागिरी महाराज, हरिद्वार वाले प्रवचन देंगे। यह जानकारी सभा के महासचिव सुभाष टीनू आहुजा, सेवादार रवि मेहता एडवोकेट व सुरेन्द्र बजाज ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी।

उन्हाेंने कहा कि महोत्सव की शुरुआत पहले दिन सायं 3 बजे श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ व सत्संग से की जाएगी। अगले दिन 28 व 29 मार्च को सायं 4 बजे से 7 बजे तक आध्यात्मिक सत्संग एवं भजन संध्या की जाएगी। अनेक भजन गायक भजनों की वर्षा करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 30 मार्च को प्रात: 8 बजे हवन, 10 बजे ध्वजारोहण व 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सत्संग होगा। दोपहर 2 बजे भंडारा चलाया जाएगा। सेवादार जगदीश गांधी, मनोज नागपाल व शुभम वलेचा सहित सभी सदस्यों ने नगर वासियों से नव सम्वत पर्व में भाग लेकर पुण्य के भागी बनने का अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub