राष्ट्र सेवा को समर्पित है रासेयो का मंच : डॉ. अनुराग

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्र सेवा को समर्पित है रासेयो का मंच : डॉ. अनुराग


राष्ट्र सेवा को समर्पित है रासेयो का मंच : डॉ. अनुराग


गोरखपुर, 30 मार्च (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की माता शबरी इकाई, पारिजात इकाई एवं महंत अवेद्यनाथ इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरु गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मंच राष्ट्र सेवा को समर्पित रहता है।

डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि रासेयो के स्वयसेवक जहां भी रहेंगे देशप्रेम की भावना को आगे बढ़ाते रहेंगे। पॅरामेडिकल विभाग के प्रमुख रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में अनुशासन व नैतिक मूल्यों का विकास करता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से सामाजिक कार्यों को आगे भी करते रहने की अपील की। वाणिज्य संकाय के प्रमुख डॉ. तरुण श्याम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आयुष कुमार पाठक, जय शंकर पांडेय, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शिविर में हासिल अनुभव साझा किए। इसके पश्चात विभिन्न दिवसों पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, वाद-विवाद, गायन, नाटक, नृत्य, काव्य-पाठ, फैशन शो एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को पदक एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story

News Hub