कैथल:दलेल राणा बने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान


कैथल, 30 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के दो दिवसीय 22वें त्रिवार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का खनौरी रोड़ स्थित महर्षि बाल्मिकी सामुदायिक भवन में विधिवत समापन हुआ। इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से निवर्तमान राज्य वरिष्ठ उपप्रधान धर्मपाल व शिवकुमार ने व मंच संचालन निवर्तमान राज्य महासचिव दलेल राणा ने किया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा व मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के राज्य महासचिव जरनैल सिंह बतौर चुनाव पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। सदन ने सांगठनिक और वित रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया। तत्पश्चात निवर्तमान राज्य कमेटी के इस्तीफा देने के बाद नई राज्य कमेटी की चुनाव प्रकिया शुरू की गई।
नई राज्य कमेटी में दलेल राणा को राज्य प्रधान,महासचिव कपिल सिरोही,कैशियर धर्मवीर फौगाट, वरिष्ठ उपप्रधान शिवकुमार व छज्जू राम, उपप्रधान सुमित्रा देवी, विनोद कुमार, रामफल व सुभाष भट्टी, सहसचिव विजय,मंजू व रीतू, संगठन सचिव पवन कुमार व कर्मवीर, प्रैस सचिव कुलदीप और होशियार सिंह, राजबाला व कृष्णा देवी को सर्वसम्मति से राज्य कमेटी सदस्य चुना गया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा ने नवनिर्वाचित राज्य कमेटी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और नवनिर्वाचित कमेटी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के पूर्व राज्य प्रधान ईश्वर सिरोही, रामपाल रत्ती, नंदन सिंह, रावत सिंह,सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण, ओमपाल भाल, सावित्री देवी,जसबीर सिंह, जयप्रकाश टीक,रमेश हरित, मंजीत सिंह,दलबीर सिंह,मास्टर रामफल दयोहरा, अमरनाथ किठानिया, गौरव टाँक, विक्की टाँक, राजकुमार दलबीर सिंह, बसाऊ राम चंदाना, नरेश रोहेड़ा, सुरेश कुमार,रामकली जांगड़ा, मियां सिंह, बलकार सिंह, रघबीर सिंह, मि_ू राम, राममेहर व सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि और आब्जर्वर मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा