सोनीपत: हिंदू धर्म में गोमाता सेवा ही परम धर्म:देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 30 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के गांव सनपेड़ा के राजकीय स्कूल के मैदान में रविवार को भगत
करतार सिंह गौशाला का चौथा वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने हरियाणवी
रागनियों के जरिए गोमाता का महत्व बताया। उन्होंने कहा, हर घर में गाय होनी चाहिए।
जहां गाय होती है, वहां बीमारी नहीं आती। रागनियों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति
की झलक भी दिखाई गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था।
वार्षिकोत्सव की शुरुआत गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने
भगत करतार सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की। गौशाला कमेटी और ग्रामीणों ने विधायक
का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रमोद ढाका
ने की। विधायक कादियान ने कहा, भारत ऋषि-मुनियों, तपस्वियों और वीरों
की भूमि है। प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म में गोमाता की सेवा को परम धर्म माना गया
है।
हर घर में गाय पालन हो, भोजन से पहले गाय को रोटी दो। सरपंच प्रमोद ढाका ने कहा
कि गौमाता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी सेवा और रक्षा करना हमारा धर्म है।
कार्यक्रम में भगत करतार सिंह की पत्नी रामकली ने विधायक देवेंद्र कादियान को स्मृति
चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रोहताश प्रधान, सोनू, सुरेंद्र, बलबीर धीमान, तुषार गर्ग,
जेपी गोयल, नवीन ढाका, अरुण गोस्वामी, मनोज मास्टर, नरेंद्र ढाका नंबरदार और सुनील
ढाका मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना