यातायात नियमों का पालन करें सभी जिलावासी : प्रीति

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 30 मार्च (हि.स.)। जिला उपायुक्त प्रीति ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सडक़ पर कोई भी दुर्घटना नहीं हो। इसके साथ ही सडक़ सुरक्षा समिति से संबंधित अधिकारी सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाने के साथ-साथ मुख्य सुविधाएं प्रदान करना भी सुनिश्चित करें। डीसी प्रीति रविवार को जारी जानकारी में कहा कि स्कूलों, कालेजों के साथ-साथ आम लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्हें बताया जाए कि यदि हम नियमों का सही पालन नहीं करेंगे तो उनकी स्वयं की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, वहीं समाज के अन्य लोगों को भी काफी प्रभावित करती है।

हमें ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाएं, जेब्रा क्रासिंग का सही उपयोग करें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, सीट बेल्ट लगाए, सडक़ पर लगे संकेतों का पालन करें, धीमी गति के संकेत को गंभीरता से लें। यातायात पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाएं।

उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारी और हमारे समाज की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। डीसी ने कहा कि अभिभावक भी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं। ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग भी अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub