सपा सांसद के बयान पर क्षत्रिय महासभा ने जताया रोष

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 28 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तराखंड ने देश में अमर्यादित बयानबाजी से उत्पन्न स्थिति पर गहरा रोष व्यक्त किया है। महासभा ने समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा के प्रति संसद में दिये गये अशोभनीय एवं कुंठित मानसिकता से ग्रसित बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप सिंह धनकड को पत्र लिखकर सांसद की सदस्यता निरस्त करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि देश के लोकतंत्र का मन्दिर कहा जाने वाला संसद भवन परिसर आजकल विशेष चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। ऐसे संवैधानिक स्थान पर किसी राजनेता को जनता सम्मान एवं आदर के साथ अपने प्रतिनिधि के रूप में चयन करके अपनी समस्याओं के समाधान का जिम्मा देकर संसद भेजती है, लेकिन जब वही राजनेता जनता के हितों की बात न करके उनकी रक्षा एवं समस्या समाधान के विरूद्व आचरण करता है, तब जनता की भावनाएं आहत होती है। ऐसी स्थिति में उस राजनेता को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है।

महासभा के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने कहा कि किसी जाति वर्ग अथवा समुदाय की विरासत एवं परम्पराएं उससे जुडे लोगो के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं मान-प्रतिष्ठा का सवाल होती है। सांसद रामजीलाल सुमन ने पूरे क्षत्रिय, राजपूत समाज के महापुरूषों के विरूद्ध अशोभनीय कृत्य किया है। जिसके कारण समाज मे गहरा रोष व युवाओं की भावनाओं को गहरा आघात लगा है। जिससे पूरे देश मे आगजनी और विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

जिला ईकाई के अध्यक्ष शेखर राणा ने प्रस्ताव पारित करके ऐसे सांसद के विरूद्व सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तक मोर्चा खोलने व पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के हरिद्वार मे प्रवेश पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। इस सम्बंध मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तराखंड विरोध प्रदर्शन रैली का भी आयोजन करेगी, जिसमे देश के विभिन्न प्रदेशों के क्षत्रिय बन्धु सम्मलित होंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा, महावीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, संगठनमंत्री डॉ बिजेन्द्र सिंह चौहान, रवि चौहान, उपदेश चौहान, अजय चौहान, जिला महामंत्री सुशील पुंडीर, जिला कोषाध्यक्ष सैंकी चौहान, सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल सिंह, मदनपाल सिंह राणा, हदयेश तोमर, युवा वाहिनी अध्यक्ष दुष्यन्त सिंह राणा, पंकज चौहान, राजेश चौहान, आदि ने भी सांसद रामजीलाल के विरूद्व घोर निन्दा प्रस्ताव पारित करके कठोर कार्यवाही करने का समर्थन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub