नववर्ष का उत्सवी घोष निनाद, संवत 2082 के स्वागत आयोजनों का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
नववर्ष का उत्सवी घोष निनाद, संवत 2082 के स्वागत आयोजनों का शुभारंभ


नववर्ष का उत्सवी घोष निनाद, संवत 2082 के स्वागत आयोजनों का शुभारंभ


उदयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय नव वर्ष समाज उत्सव समिति के तत्वावधान में नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत उत्सव के तीन दिवसीय आयोजनों का आरंभ शुक्रवार प्रातः वेला में देवस्थानों पर घोष निनाद के साथ हुआ।

भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से उदयपुर में भारतीय नववर्ष को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस बार नववर्ष विक्रम संवत 2082 के आरंभ अवसर पर आयोजनों का विस्तार किया गया है। इस बार तीन दिवसीय आयोजनों की रचना की गई है।

कार्यक्रमों का शुभारंभ शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे शंखनाद व घोषवादन से किया गया। यह आयोजन शहर के प्रमुख मंदिरों बोहरा गणेशजी मंदिर, जगदीश मंदिर, गुरुद्वारा सचखण्ड दरबार सिख कॉलोनी, रामदेव मंदिर ठक्करबापा कॉलोनी, जैन मंदिर सेक्टर-4, एकलव्य कॉलोनी खेड़ादेवी मंदिर में किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story

News Hub