अपने गांव को स्वच्छ और धर्ममय बनाएं : स्वान्त रंजन

WhatsApp Channel Join Now
अपने गांव को स्वच्छ और धर्ममय बनाएं : स्वान्त रंजन


अपने गांव को स्वच्छ और धर्ममय बनाएं : स्वान्त रंजन


-ग्रामोत्सव कार्यक्रम से महायज्ञ सामाजिक समरसता का संदेश

लखीमपुर खीरी, 28 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन ने कहा कि हिन्दू धर्म भारत वर्ष का विचार है। सम्पूर्ण धर्म की रक्षा करना। सबको धर्म के लिए काम करना। इस नाते हम अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं। गीता, रामायण, रामचरितमानस का पाठ करते हैं। इसके साथ-साथ हम अपने गांव को भी एक अच्छा, स्वच्छ एवं धर्ममय गांव बनाएं। वह शुक्रवार को लखनियांपुर नीमगांव खीरी में आयोजित ग्रामोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त ने कहा कि वसुंधरा परिवार हमारा। ऐसा हम कहते हैं। यह पृथ्वी हमारा परिवार है। इसलिए कहा जाता है कि हमारी सोच वैश्विक होनी चाहिए लेकिन हमारा व्यवहार अपने परिवेश के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सभी में भगवान का वास है। सबको भगवान अपना मानता है। इसलिए जो अपने को खराब लगता हो, वह दूसरे से व्यवहार न करें। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं। जो हिन्दू विचार है भारत का विचार है धर्म का विचार है ऋषियों ने कहा ​है सभी को अपना मानने को कहा है।

सामाजिक समरसता गतिविधि के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर ने कहा कि समरस समाज व भेदभाव रहित समाज की स्थापना के उद्देश्य से ग्रामोत्सव का आयोजन होता है। इस कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों का प्रतिनिधित्व रहा। यज्ञस्थल से लेकर प्रवेश द्वार तक गाय के गोबर से लिपाई ग्रामवासी ही करते हैं। ग्रामवासी ही मिलकर प्रसाद तैयार करते हैं व वितरण करते हैं। सबसे प्रमुख बात यह रही कि सम्पूर्ण आयोजन में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया। कार्यक्रम में पंच परिवर्तन का संकल्प दिलाया गया।

स्वच्छता प्रहरियों का हुआ सम्मान-ग्रामोत्सव के समापन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन व प्रान्त प्रचारक कौशल जी की उ​पस्थिति में किसानों, दिव्यांगों, ग्राम विकास से जुड़े बंधुओं,मेधावी विद्यार्थियों व स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कन्याओं का पूजन भी किया गया। ग्रामोत्सव के प्रबंधक नवनीत मिश्र ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। सात दिन ​चले ग्रामोत्सव में मलूकपीठ वृन्दावन के धनंजय दास महाराज के श्रीमुख से प्रवचन व कथा हुई। वहीं वृन्दावन से ही पधारे श्याम बिहारी शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रभाती व रुद्रीपाठ और रासलीला हुई।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरि,प्रान्त प्रचारक कौशल,जिला संघचालक अवधेश, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा,सामाजिक समरसता गतिविधि की प्रान्तीय टोली सदस्य रेनू,प्रदीप मिश्रा एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub