दिल्ली सरकार का बजट स्वागत योग्य, मिलकर करेंगे काम : एनडीएमसी उपाध्यक्ष


नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के ऐतिहासिक एक लाख करोड़ के बजट का स्वागत किया। उन्होंने इसे राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने बताया कि बजट बुनियादी ढांचे, जल आपूर्ति, स्वच्छता, सार्वजनिक परिवहन, हरित ऊर्जा और सामाजिक सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करेगा।
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'विकसित भारत' पहल के अनुरूप 'विकसित दिल्ली' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे राजधानी को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और वैश्विक शहर में बदलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये बजट, शहर के विकास में एक मिल का पत्थर साबित होगा।
चहल ने कहा कि एनडीएमसी को इस बजट से बहुत फायदा होगा, खासकर स्वच्छता, हरित क्षेत्र विस्तार, जल आपूर्ति में सुधार, सड़कों और बिजली के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक प्रचार जैसे क्षेत्रों में।
उन्होंने यह भी कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और ओवरहेड केबलों को खत्म करने के उद्देश्य से 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' के प्रावधानों से बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। इसके अलावा, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की पहल से दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों की वैश्विक पहचान बढ़ेगी।
चहल ने कहा कि समय पर शिकायत करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एनडीएमसी 311 पर आधारित एक नए मोबाइल ऐप के विकास के लिए बजट में 15 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 2016 में लॉन्च किया गया एनडीएमसी 311 नागरिक मुद्दों की रिपोर्ट करने के लिए एक डिजिटल गेटवे के रूप में कार्य करता है। 2022 में प्रधान मंत्री से ई-गवर्नेंस अवार्ड 2021 प्राप्त हुआ। अधिकांश शिकायतों का समाधान 24 घंटों के भीतर कर दिया जाता है। ऐप में एक स्वचालित एस्केलेशन प्रणाली भी है, जो कनिष्ठ से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक त्वरित शिकायत समाधान सुनिश्चित करती है।
चहल ने घोषणा की कि एनडीएमसी 311 जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को एकीकृत करेगा। जिससे स्वचालित शिकायत विश्लेषण और वास्तविक समय समाधान सक्षम होंगे।
ये बजट सर्वोत्तम संभव नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी