ऑल्ट्रस हेल्थकेयर उत्तराखंड में शुरू करेगा स्वास्थ्य सेवाएं, निवेशक समिट में हुआ था करार

देहरादून, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड इन्वेस्टर शिखर सम्मेलन 2023 में हुए अनुबंध के तहत ऑल्ट्रस हेल्थकेयर देहरादून में अपनी सेवाएँ शुरू करने जा रहा है।निवेशक सम्मेलन में ऑल्ट्रस हेल्थकेयर ने देहरादून में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अनुबंध किया था। गुरुवार को होने वाले शुभारंभ समारोह में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
ऑल्ट्रस हेल्थकेयर के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और गुणवत्ता को बदलने के उद्देश्य से स्थापित, ऑल्ट्रस हेल्थकेयर अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, अत्यधिक कुशल और अनुभवी डॉक्टरों व स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की टीम से सुसज्जित है, अस्पताल की सेवाओं में नवजात आईसीयू, बाल चिकित्सा आईसीयू, एचडीयू, प्रसूति, स्त्री रोग, बाल चिकित्सा सर्जरी, बांझपन और कॉस्मेटोलॉजी जैसे चिकित्सा सेवाएं देगा। अस्पताल का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा प्रदान करना और 250 से अधिक व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करना है, जो राज्य में स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal