पानीपत में मुनीम से तीन लाख रुपए लूटने वाले चार बदमाश गिरफ़्तार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में मुनीम से तीन लाख रुपए लूटने वाले चार बदमाश गिरफ़्तार


पानीपत, 26 मार्च (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने फ्रुट कंपनी के मुनीम व उसके दोस्त के साथ हुई तीन लाख रूपए लूटने के आराेप में बुधवार काे चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। सीआईए-2 पुलिस टीम ने मित्तल मेगा माल के नजदीक फ्रूट कंपनी के मुनीम व उसके साथी के साथ हुई तीन लाख रूपए लूट की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश किया। आरोपियों की पहचान मासूम निवासी गढ़ी दौलता शामली, ओवेश, आसिर व हुसैन निवासी लंडौरा गुज्जर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए शक के आधार पर मंगलवार को मासूम से पूछताछ की तो आरोपी ने यूपी के सहारनपुर जिला के लंडौरा गुज्जर गांव निवासी अपने तीन साथी आरोपी आसिर पुत्र अब्बास, हुसैन पुत्र वाजिद व ओवेश पुत्र दिलशाद से लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिलाने बारे स्वीकारा। आरोपी मासूम की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को सहारनपुर के लंडौरा गुज्जर गांव के अड्डा से काबू किया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 10 दिन पहले उन्होंने मासूम से पानीपत में ऐसे व्यक्ति की जानकारी मांगी जिसको आसानी से लूट सकें। आरोपी मासूम ने फ्रुट कंपनी के मुनीम नितेश की जानकारी दी। आरोपी ने साथी आरोपियों को बताया था कि मुनीम नितेश कंपनी का कैश बैंक में जमा कराने जाता है। 24 मार्च को सुबह तीनों आरोपियों ने पानीपत आकर आरोपी मासूम के साथ बाइक पर कंपनी से बैंक तक के रास्ते की रैकी की। और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि लूटी गई नगदी व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी मासूम को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी आसिर, हुसैन व ओवेश को पुलिस रिमांड पर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub