जोनल अस्पताल में पहली बार हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी, 62 साल के बुजुर्ग के कुल्हों का हुआ सफल ऑपरेशन

WhatsApp Channel Join Now
जोनल अस्पताल में पहली बार हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी, 62 साल के बुजुर्ग के कुल्हों का हुआ सफल ऑपरेशन


धर्मशाला, 26 मार्च (हि.स.)।

जोनल अस्पताल धर्मशाला के आर्थो विभाग के डॉक्टरों ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। धर्मशाला अस्पताल में इंदौरा के 62 वर्षीय बुजुर्ग के कुल्हों का सफल ऑपरेशन कर पहली बार हिप रिप्लेसमेंट की है। उक्त बुजुर्ग पिछले 20 सालों से खराब कूल्हों के बाद ईलाज के लिए धर्मशाला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल पंहुचने पर डॉक्टरों द्वारा जांच कर एक्स-रे कराए जाने पर पर दोनों कूल्हों के पूरी तरह से डैमेज होने का पता चला। इसका ईलाज कूल्हें प्रत्यारोपण मात्र टांडा मेडिकल कॉलेज, बड़े निजी अस्पतालों व बाहरी राज्यों के स्वास्थ्य संस्थानों में ही संभव था। लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को करने की योजना बनाई। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से जरूरी सामग्री भी जुटाई गई।

आर्थो विभाग के डॉक्टरों ने प्रथम बार मरीज के हिप रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन किया। अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण ठाकुर व डा. राहुल उप्पल द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर हिप रिप्लसमेंट की गई। इसमें एनेस्थेसिया टीम में डा. पायल, डा. कनिका, ओटीए अनूप और नर्सिंग स्टाफ ने भी इस जटिल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। ऑपरेशन के दौरान टीम की ओर से पीठ में एपीटयूट पाईप लगाई गई थी, उससे ही दवाई दी गई व शरीर को सुन्न भी किया गया।

इस बारे में जोनल अस्पताल धर्मशाला के ऑर्थो विभाग के डा. प्रवीण ठाकुर व डा. राहुल उप्पल ने बताया कि संस्थान में पहली बार हिप रिप्लसमेंट सर्जरी की गई है। इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत ही खर्च का वहन किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी इस तरह की सर्जरी करवाई जाएंगी।

उधर जोनल अस्पताल धर्मशाला के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जोनल अस्पताल धर्मशाला में पहली बार हिप रिप्लसमेंट सर्जरी की गई है, अब मरीज स्वस्थ होकर चलने भी लगे हैं। इससे पहले जनवरी माह में पहली बार कोहनी रिडलहेड रिप्लसमेंट सर्जरी भी की गई थी। अब ऑर्थो विभाग का स्ट्रेंथन किया गया है। इसमें दो ऑर्थो विशेषज्ञ, ऐनेस्थिस्यिा में दो डाक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया है। अस्पताल में आगामी समय में सभी प्रकार के उपचार व ऑपरेशन उपलब्ध करवाने का सिलसिला जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub