सोनीपत में नए मेयर ने संभाला पदभार बोले जनसेवा उनकी प्राथमिकता

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में नए मेयर ने संभाला पदभार बोले जनसेवा उनकी प्राथमिकता


सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)। नगर

निगम के नवनिर्वाचित मेयर राजीव जैन ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण

किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्षित ने उन्हें विधिवत रूप से पदभार सौंपा। पदभार

ग्रहण करने के बाद विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं

ने राजीव जैन को बधाई दी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नए मेयर के नेतृत्व में सोनीपत नगर

निगम हरियाणा में शीर्ष स्थान हासिल करेगा। पदभार

संभालते ही राजीव जैन ने नगर निगम के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता के कार्यों को पूरी ईमानदारी और तत्परता

से पूरा करें, ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनसेवा

उनकी प्राथमिकता होगी और निगम के कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी। इस मौके पर

उपस्थित लोगों ने उनके इस संकल्प की सराहना की और शहर के विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह कदम सोनीपत के प्रशासनिक ढांचे में एक नई शुरुआत का संकेत देता है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub