उदयपुर में बस-कार की भिड़ंत में दो की मौत


उदयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। उदयपुर-सलूम्बर हाईवे पर बुधवार दोपहर को पलूना के समीप बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज गति के कारण हुआ। कार उदयपुर से सलूम्बर जा रही थी। उसमें 6 लोग सवार थे। निजी बस सराड़ा से उदयपुर आ रही थी। इसमें करीब 22 यात्री सवार थे। बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया और घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बाधित यातायात को सुचारू करवाया। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला सहित 3 लोग घायल हैं, जिनमें महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक सवीना इलाके के बताए जा रहे हैं, हालांकि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार और बस को जब्त किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता