चोरी के दो वाहनों के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के हरि नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में सिमरजीत सिंह उर्फ शम्पी नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि सिमरजीत सिंह उर्फ शम्पी पर 24 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने साेमवार काे बताया कि हरिनगर चौकी इंचार्ज एसआई ठाकुर सिंह, हेडकांस्टेबल मोनू, श्रीकृष्ण के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान जब टीम डीडीयू अस्पताल के पीछे पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर उनकी तरफ आ रहा है। पुलिस को देखकर आरोपित ने मोटर साइकिल मोड़ी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा। आरोपित के पास मिली बाइक चोरी की थी। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी