पाठ्य पुस्तक निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगाें काे लेकर किया प्रदर्शन, 2 अप्रैल से उग्र आंदोलन की चेतावनी

भोपाल, 27 मार्च (हि.स.)। पाठ्य पुस्तक निगम के कर्मचारियों ने प्रबंधन की तानाशाही के विरोध में गुरुवार काे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों की मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो 2 अप्रैल से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। धरने में अशोक पांडे, अरुण वर्मा, रमेश राठौर, अखिलेश पाण्डोले, शालनी बाथम और कीर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अनिल बाजपेई ने सर्वसम्मति से अशोक पांडे को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया। कर्मचारी नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों की मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो 2 अप्रैल से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने प्रबंधन से तानाशाही रवैया छोड़कर कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे