विश्व रंगमंच दिवस पर रंगकर्मियाें काे किया सम्मानित

गुप्तकाशी, 27 मार्च (हि.स.)। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों एवं कला की विभिन्न विधाओं को प्रदर्शित कर रंगमंच दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जाधारी चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ना केवल छात्रों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रहे कई लोगों को सम्मानित करना स्कूल प्रबंधन की बेहतरीन पहल है।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी लखपत सिंह राणा के निर्देशन में पाण्डव कालीन नाटिका का मंचन, कचरा प्रबंधन पर आधारित नाटक कचरासुर, बालवाटिका के छात्र-छात्राओं का नृत्य एवं अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। भरत मुनि नाट्य गौरव शिरोमणि सम्मान से सम्मानित रंगकर्मी शैलेन्द्र तिवारी और माधुरी नेगी ने छात्र-छात्राओं को रंगमंच की अनेक जानकारियां देते हुए कहा कि रंगमंच व्यक्त्वि निखारने का सर्वाेत्तम माध्यम है। दोनों कलाकारों ने संस्कृति के क्षेत्र में जो कार्य किए है अनुकरणीय है। विद्यालय प्रबंधन ने रंगमच से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागेदारी व उत्कृष्ट अभिनय कर महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए बिपिन सेमवाल, मुकेश अन्थवाल, संजय प्रसाद भट्ट, दिनेश राणा, प्रदीप सेमवाल , विजय चमोला यू ट्यूबर सचिन सिंह रावत, रंगकर्मी मदन राणा, रंगकर्मी व संस्कृति प्रेमी अंकित रावत को उत्तरांचल नाट्य कलानिधि सम्मान 2025 से सम्मानित किया । इस अवसर विद्यालय के छात्र श्रेष्ठवर्द्धन सिंह राणा, अंकुश भण्डारी एवं छात्रा अंशिका देवशाली को गत वर्षाें में विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट भूमिकायें निभाने के लिए “मुकुंद श्रद्धा नाट्य प्रतिभा सम्मान“ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रायसिंह राणा, कुंव बर्तवाल, उपासना सेमवाल, चन्द्रशेखर नौटियाल, प्रदीप बिष्ट, मनीष डिमरी, पंकज पंवार, राहुल राणा, विनोद गैरोला, दीपक रावत, ज्योति असवाल, कविता दुमागा, संध्या भट्ट, कविता भट्ट, संगीता दानू, पूजा विष्ट, संगीता जमलोकी, वीणा चौहान, विजयलक्ष्मी, ज्योति देवशाली, सुलेखा चौहान, कविता गोस्वामी, शीलावती धनाई, रविन्द्र सिंह नेगी सहित कई अभिभावक एंव विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन