देवाल में आयोजित हुआ जन सेवा शिविर

गोपेश्वर, 27 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार की तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्ध्यिं को लेकर सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम के तहत गुरूवार को चमोली जिले के देवाल विकासखंड में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
देवाल विकास खं डमें आयोजित शिविर का शुभारंभ थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा और देवाल विकास खंड के प्रशासक डॉ. दर्शन दानू ने संयुक्त रूप किया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ने इन तीन वर्षों में लगातार विकास कार्य कर जनता के दिलों में स्थान बनाया है। सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है कि निकाय चुनावों में जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास जताया और आने वाले समय में भी जनता भाजपा के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाते हुए साथ देती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले के हर क्षेत्र में लगाये जा रहे इन शिविरों को उद्देश्य जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। ताकि हर कोई इन योजनाओं को लाभ उठा सके।
बहुद्देशीय शिविर में सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास से चार ,आयुर्वेद विभाग से 48, श्रम विभाग से 15, राजस्व विभाग से पांच ,वन विभाग से 23, पशुपालन विभाग से 24, एनआरएलएम से 16, सौर ऊर्जा से दो, उद्योग विभाग से ती, कौशल विकास के तहत चार, समाज कल्याण से पांच, हॉर्टिकल्चर से 13, स्वास्थ्य शिविर से 41 लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं के लाभ लिया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र बर्त्वाल, एसडीएम पंकज भट्ट, खंड विकास अधिकारी जयदीप चन्द्र आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल