सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, अधिकारियों संग करेंगे बैठक, विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएम की जनसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने मेहंदीगंज में आयोजित होने वाली सभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे, जहां वह अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

vns

बैठक के दौरान सीएम योगी ने वाराणसी में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश देंगे। इसके बाद वह भेलूपुर थाना क्षेत्र के कश्मीरी गंज खोजवां पहुंचे, जहां वह प्रस्तावित श्री राम मंदिर स्थल पर भूमि पूजन करेंगे।

श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
 

Share this story

News Hub