रामनवमी पर लोहरदगा में उमड़ा आस्था का सैलाब, भव्य शोभायात्रा निकाली गई

WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी पर लोहरदगा में उमड़ा आस्था का सैलाब, भव्य शोभायात्रा निकाली गई


रामनवमी पर लोहरदगा में उमड़ा आस्था का सैलाब, भव्य शोभायात्रा निकाली गई


लोहरदगा, 6 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी को लेकर लोहरदगा जिले में उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। शहर से लेकर गांव तक रामभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। जगह-जगह महावीरी झंडे और पताकाएं लगाई गई हैं, वहीं अखाड़ों में डंका बजाकर रामभक्तों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है।युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिले भर में केंद्रीय महावीर मंडल के द्वारा संपूर्ण व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है। मंडल के नेतृत्व में थाना चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।रामनवमी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story