शिमला में बनेगा आधुनिक बहुउद्देश्यीय परिसर, मुख्यमंत्री ने की योजना की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
शिमला में बनेगा आधुनिक बहुउद्देश्यीय परिसर, मुख्यमंत्री ने की योजना की समीक्षा


शिमला, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिमला के सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रस्तावित नए बहुउद्देश्यीय परिसर की निर्माण योजना की समीक्षा की। इस परियोजना के तहत शहर में आधुनिक शहरी बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भव्य परियोजना लगभग 14 बीघा भूमि पर दो चरणों में विकसित की जाएगी। पहले चरण में करीब 4 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में निर्माण होगा, जिसके लिए राज्य सरकार लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी। दूसरे चरण में 1.40 लाख वर्ग फुट में निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना में शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल, आवासीय फ्लैट, दुकानें, पार्किंग सुविधाएं और नगर निगम का नया कार्यालय शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि इसके तहत कर्मचारियों की कॉलोनी का भी पुनर्विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परिसर न केवल शिमला के सौंदर्य में चार चांद लगाएगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने नगर निगम शिमला को निर्देश दिए कि परियोजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए स्थानीय निवासियों से संवाद बनाकर रखा जाए ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अड़चन न आए।

शिमला नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना शिमला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे लंबे समय से चली आ रही कई स्थानीय समस्याओं का समाधान होगा और शिमला की पर्यटन क्षमताओं में भी वृद्धि होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story