दिन–दिहाड़े तेंदुए का हमला, चरवाहे के सामने से उठा ले गया बकरी

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 06 अप्रैल (हि.स.)। हरोली के गांव कर्मपुर और चंदपुर में एक बार फिर से तेंदुए का आतंक देखने को मिला है। आदमखोर मादा तेंदूआ पहले दो शावकों के साथ दिन–दिहाड़े चरवाहे के सामने से ही एक बकरी को उठाकर ले गया। जबकि एक बकरी पर शाम के समय पशुशाला में हमला करके उसे मार डाला और दूसरी बकरी को घायल कर दिया। तेंदुए के हमले से दो बकरियां मर गई हैं जबकि एक घायल है, जिसका उपचार करवाया जा रहा है।

मिली जानकारी मुताबिक अश्वनी कुमार कालू शनिवार शाम करीब चार बजे जब अपने खेत में बकरियां चरा रहा था तो एक मादा तेंदूआ और दो शावकों ने बकरियों पर हमला कर दिया। इस दौरान मादा तेंदुआ एक बकरी को उठाकर ले गई। चरवाहे ने तेंदुएं के डर से सभी पशुओं को पशुशाला में बांध दिया। लेकिन मादा तेंदुए ने शाम करीब साढ़े सात बजे पशुशाला में बंधे पशुओं पर हमला करके एक बकरी को मार डाला और एक बकरी को घायल कर दिया। पशुओं की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े तो तेंदुआ बकरी को वहीं छोड़कर भाग गया। तेंदुए ने इस दौरान गाय पर भी हमला किया, लेकिन घरवालों को सतर्कता से गाय बीच गई।

तेंदुए के इस हमले से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से सहायता की मांग करते हुए पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story