पानीपत में तेज गति गाड़ी ने बच्चे को मारी टक्कर, बच्चे की मौके पर ही मौत

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के इसराना के गांव शाहपुर के पास तेज रफ्तार कार ने एक 8 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया। बच्चे के पिता ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है।

थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र मांझी ने बताया कि वह मूल रूप से गांव नेमदारगंज जिला नवादा, बिहार का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के इसराना स्थित गांव शाहपुर में श्री सत्यसाईं भठ्ठा कंपनी में रहता है। वह यही पर काम करता है। वह 8 बच्चों का पिता है। जिनमें 4 बेटे व 4 बेटियां है। उसका दूसरे नंबर का बेटा अमित (8) था, जोकि 5 अप्रैल की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सड़क क्रॉस कर रहा था।

इसी दौरान दो गाड़ियों में आपस में एक दूसरे से आगे निकलने होड़ लगी हुई थी। इनमें से एक गाड़ी तेज गति से वहां आई ओर एक गाड़ी के ड्राइवर ने अमित को गाड़ी से टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद गाड़ी उसके सिर के ऊपर से उतर गई। जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी का नंबर लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story