सिरसा: देश के महानायक थे चौधरी देवीलाल: जसवीर सिंह जस्सा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: देश के महानायक थे चौधरी देवीलाल: जसवीर सिंह जस्सा


सिरसा: देश के महानायक थे चौधरी देवीलाल: जसवीर सिंह जस्सा


सिरसा, 6 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल देश के महानायक थे।

जसवीर सिंह जस्सा रविवार को सिरसा में चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जस्सा ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने किशोरावस्था में ही देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए जेलें काटी। आगे चलकर उन्होंने मुजारों को उनकी मेहनत का फल दिलाने में जो संघर्ष किया, वह आज भी पूरे समाज में अपने आप में इतिहास है।

इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और देश के उपप्रधानमंत्री के तौर पर किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, युवाओं, बुजुर्गों सहित तमाम वर्गों के सम्मान के लिए जिन योजनाओं को अमलीजामा पहनाया, उससे उनका सामाजिक जीवन स्तर सुधरा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को पेंशन देने व किसानों का कर्ज माफ करने का उनका ऐतिहासिक फैसला आज भी नजीर बना हुआ है।

पिछड़े वर्ग काे मान सम्मान देने के लिए हरिजन चौपालों का निर्माण करना, गर्भवती महिलाओं के लाभ के लिए देवीरूपक योजना, घुमंतु जाति के बच्चों की स्कूली शिक्षा का प्रबंध करते हुए उन्हें प्रतिदिन एक रुपया देने जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जिनका अनुसरण देश के अनेक राज्यों ने भी किया। प्रधान जसबीर जस्सा ने कहा कि इनेलो संगठन की नींव भी चौधरी देवीलाल ने रखी जो आज भी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने के लिए संघर्षरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story