अमृतसर में आईएसआई का एजेंट हथियारों समेत गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 06 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने अमृतसर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकदी भी बरामद की गई है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को इस बारे में बताया कि आरोपी के पास से एक ग्लॉक (9 एमएम पिस्तौल), एक .30 कैलिबर पिस्तौल, 3 मैगजीन और दो लाख 15 हजार 500 रुपये की नकली करेंसी बरामद की है। आरोपी की पहचान अमृतसर देहात क्षेत्र निवासी जरमन सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी ने बताया कि आरोपी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि सीमा पार से तस्करी और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। अमृतसर देहात पुलिस ने जर्मन सिंह को हथियारों और नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह खेप क्षेत्र में अशांति पैदा करने के लिए आईएसआई के गुर्गों द्वारा भेजी गई थी। अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story