नए आयकर विधेयक पर संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा: वित्त मंत्री

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि नए आयकर विधेयक, 2025 पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा की जाएगी।
लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि विधेयक में औद्योगिक वस्तुओं के लिए 7 सीमा शुल्क दरों को हटाने का प्रस्ताव है। उन्होंने सदन को बताया कि नए आयकर विधेयक 2025 पर संसद के अगामी मानसून सत्र में चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने आयकर विधेयक 2025 को 13 फरवरी, 2025 को लोकसभा में पेश किया था, जो मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा। इस विधयेक का उद्देश्य 1961 के अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों को बड़े पैमाने पर संरक्षित करते हुए भाषा को सुव्यवस्थित करना और दक्षता बढ़ाने के लिए पुराने प्रावधानों को हटाना है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर