यूपी में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न

लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। माह-ए-रमज़ान का आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासन अब ईद की तैयारियाें में जुट गई है।
पुलिस की चौकसी के बीच आज प्रदेशभर में अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से कराने काे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जिला संभल की शाही जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और साैहार्द पूर्ण नमाज संपन्न हुई। नमाज के मद्देनज़र संभल को 11 जोन तथा 28 सेक्टर में बांटा गया था। 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात के साथ भारी फोर्स तैनात की गई थी।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि सभी लोगों ने सहयोग और सौहार्द बनाये रखा, इसके लिए सभी का धन्यवाद और शुभकामनायें। ईद को लेकर भी ऐसे ही सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे और सभी का पूरा सहयोग मिलेगा। संभल के अलावा लखनऊ, मुजफ्फरनगर, रामपुर समेत सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से रमजान के अलविदा की नमाज अता कराई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक