हिंदू नववर्ष पर शोभा यात्रा 30 मार्च काे, कोरबा पुलिस ने जारी किया रूट मैप

WhatsApp Channel Join Now
हिंदू नववर्ष पर शोभा यात्रा 30 मार्च काे, कोरबा पुलिस ने जारी किया रूट मैप


कोरबा, 28 ,मार्च (हि.स.)। जिले में हिंदू नववर्ष पर शोभा यात्रा का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। इस यात्रा के लिए कोरबा पुलिस ने एक निर्धारित रूट मैप तैयार किया गया है।

यात्रा के सफल आयोजन और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कोसाबाड़ी तिराहा से सीतामणी चौक तक दोपहर 1:00 बजे से मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील है कि यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story

News Hub