जींद : नौ लाख से बनाया जाएगा सैन भगत चौक, निर्माण कार्य शुरू

जींद, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रूद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि महान पुरुष अपने आदर्श जीवन की छाप छोड़ जाते हैं और इन आदर्शों का अनुकरण कर हमें अच्छे समाज के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। जो समाज अपने महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हैं, वह समाज निश्चित रूप से आगे बढ़ते हैं।
महान पुरुषों की जयंती मनाने के पीछे भी यही उद्देश्य है कि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों में अच्छे संस्कार पैदा कर सकें। उन्हीं महापुरूषों में सैन भगत भी शामिल थे।
रूद्राक्ष मिड्ढा शुक्रवार को कोर्ट रोड स्थित बनाए जाने वाले सैन भगत चौक के शुभारंभ करने उपरांत सैन समाज के ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता द्वारा सैन समाज को चुनाव के दौरान जो वादा किया था, उसे अब पूरा किया जा रहा है।
सैन भगत चौक का कार्य आगामी दो-तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस चौक पर नौ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जब यह चौक पूरा हो जाएगा। इसका उद्घाटन हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर रूद्राक्ष मिढ़ा द्वारा सैन समाज के लोगों को धर्मशाला के कार्य हेतू मौके पर ही अढ़ाई लाख का चैक भेंट किया। इन पैसों से सैन समाज द्वारा धर्मशाला में विकास करवाया जाएगा। इस मौके पर सूबेदार हरि सिंह सैन, रणवीर सैन प्रधान, राकेश, जोगिंद्र, महेंद्र, गुलशन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा