मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल समाधान पोर्टल का उद्घाटन किया
Mar 28, 2025, 16:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now

लखनऊ, 28 मार्च(हि.स.)। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के स्वच्छ सुजल महाकुम्भ सेवा सम्मान 2025 के कार्यक्रम में जल समाधान पोर्टल का उद्घाटन शुक्रवार काे किया गया। जल समाधान पोर्टल का शुभारंभ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया।
इस पोर्टल की मदद से आमजन काे विभागीय जानकारियां प्राप्त करने में सहूलियत हाेगी। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति की जानकारी के अलावा टोल फ्री नम्बर, क्यू आर कोड, नये कनेक्शन को जोड़ने के लिए नम्बर, किसी भी प्रकार की शिकायतों से जुड़ी जानकारी को साझा किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र