खनन टास्क फोर्स ने 55 ईंट भट्ठों से की 88 लाख की वसूली

पलामू, 28 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की ऑनलाइन बैठक की। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम में टास्क फोर्स की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने संलिप्त खननकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने, गिरफ्तार करने एवं अर्थदण्ड लगाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध फरवरी माह में हुए कार्रवाई की गहणता से समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि फरवरी 2025 में 34 वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है। दण्ड के रूप में 16.43 लाख रूपये की वसूली की गई है।
उन्होंने बताया कि पत्थर खनिज के रद्द डीलर अनुज्ञप्ति-क्रशरों की संख्या 13 है। वहीं बालू खनिज के रद्द डीलर अनुज्ञप्ति-भंडारण की संख्या 24 है। 55 ईंट भट्ठेदारों से 88 लाख रूपये दंड राशि के रूप में वसूली की गई है। वहीं पत्थर खनिज के पट्टेधारियों से 72,57,471 रूपये की वसूली की गई है। वन प्रमंडल पदाधिकारी की ओर से अवैध खनन, परिवहन से संबंधित 8 प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से 14 वाहनों को जब्त करते हुए 770500 रूपये की वसूली की गई है। वहीं अंचल-थाना स्तर पर 57 वाहनों को जब्त करने संबंधी कार्रवाई की गई है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अटैच माइंस से पत्थर उठाव नहीं करने तथा अवैध उत्खनन कर पत्थरों को लाने वाले क्रशर संचालकों पर कार्रवाई करना सुनिश्चितत करें। उनके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराएं। अर्थदण्ड लगाते हुए वसूली की कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने अंचल एवं थाना स्तर से अवैध परिवहन, खनन एवं भंडारण के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने सख्ती से इसकी रोकथाम का निदेश दिया। अवैध बालू भंडारण पर रोक लगाने अंचल-थाना स्तर पर ट्रेंच कटिंग, बैरिकेटिंग कर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की भी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि ट्रेंच कटिंग से अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैटेगरी-1 बालूघाट मुखिया से टैग हैं। छापेमारी कर इसकी अद्यतन स्थिति का जायजा लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध ईंट-भट्ठे के संचालन पर भी सख्ती से कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त ने खनिज एवं बालू के अवैध भंडारण को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को टीम के साथ स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त शशि रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार समाहरणालय सभागार में उपस्थित थे, जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार