गर्रा नदी में डूबे तीन किशोर ,शवों की तलाश में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
गर्रा नदी में डूबे तीन किशोर ,शवों की तलाश में जुटी पुलिस


शाहजहांपुर, 24 मार्च (हि.स.)।जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों को नदी तलाश रही है।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला ममूड़ी निवासी मोहम्मद इखलाक (12), शाहरुख (12), शोएब (14) तथा जीशान सोमवार अपरान्ह करीब तीन बजे ककरा कला कुंड के पास गर्रा नदी में नहा रहे थे। इस दौरान मोहम्मद इखलाक , शाहरुख , शोएब तथा जीशान गहरे पानी में डूबने लगे। जीशान किसी तरह पानी से बाहर निकल आया जबकि उसके तीनों साथी गहरे पानी में डूब गए।जीशान ने घर जाकर पूरी बात परिवार वालों को बताई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों की तलाश नदी में शुरू की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गए हैं, जिनकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

Share this story

News Hub