कानपुर में 242 एकड़ भूमि पर देश का पहला सबसे बड़ा बनेगा लेदर पार्क : मंडलायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में 242 एकड़ भूमि पर देश का पहला सबसे बड़ा बनेगा लेदर पार्क : मंडलायुक्त


कानपुर,03 अप्रैल (हि.स.)। सरकार मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत कानपुर जनपद के रमईपुर गांव में देश का पहला लेदर पार्क बनने जा रहा है। पार्क का कुल क्षेत्र लगभग 242 एकड़ होगा। यह जानकारी गुरूवार को मंडलायुक्त के.विजयेंन्द्र पाण्डियन ने छः बगलिया स्थित शिविर कार्यालय के सभागार में बैठक के दौरान दी।

मंडलायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद शासन से इस प्रोजेक्ट को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा हैं। रमईपुर में 35 हेक्टेयर क्षेत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मंडलायुक्त ने बताया कि लगभग 97 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है, लेकिन अभी भी 35 हेक्टेयर भूमि इस योजना के लिए प्राप्त नहीं हो पाई है, इसके लिए मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीयों को शीघ्र ही 35 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

लेदर पार्क का 241.454 ( 97.713 हे.) एकड़ का होगा कुल क्षेत्र

मण्डलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि रमईपुर मेगा लेदर क्लस्टर का कुल क्षेत्र लगभग 242 एकड़ का होगा। इस बार के प्रदेश सरकार के बजट में भी इसके लिए प्रावधान किए जाने के संकेत हैं। इस क्लस्टर के स्थापित होने से दो लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यहां पर चमड़ा उत्पादों की फ्लैटेड इकाइयों समेत 150 से अधिक टेनरियों की स्थापना भी की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, एस डी एम सदर ऋतु प्रिया, तहसीलदार रितेश सिंह समेत सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub