छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 26 लाख के चार इनामी सहित 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 26 लाख के चार इनामी सहित 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 26 लाख के चार इनामी सहित 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


बीजापुर/रायपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति के साथ ही चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर 26 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने आज (मंगलवार) दोपहर बाद डीआईजी सीआरपीएफ बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेन्द्र कुमार यादव ने जानकारी दी कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन नम्बर एक सदस्य, टीएससी (तेलंगाना स्टेट कमेटी) अंतर्गत सीआरसी कंपनी नम्बर-2 का सदस्य, एसीएम, मिलिशिया डिप्टी कमांडर, मिलिशिया सदस्य, केएमएस उपाध्यक्ष, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, पदेड़ा, गलगम, कोत्तागुड़ा, कमलापुर, डुमरीपालनार, कोरसागुड़ा आरपीसी के अन्य सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में आठ लाख की इनामी कमली हेमला (32 वर्ष) उर्फ सोमे, पद-पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 में सदस्य, 19 वर्षीय आठ लाख का इनामी मुया माड़वी उर्फ राजेश टीएससी (तेलंगाना स्टेट कमेटी) अन्तर्गत सीआरसी कंपनी न. 2 (पार्टी सदस्य), 28 वर्षीय पांच लाख का इनामी सोनू ताती पश्चिम बस्तर डिवीजन प्रेस टीम कमाण्डर (एसीएम), पांच लाख का इनामी महेश पुनेम प्लाटून नबंर 13 में (पीएलजीए सदस्य) शामिल हैं।

इनके साथ बुधराम ताती उर्फ सुद्दू उर्फ गट्टा-मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमाण्डर, सन्नू हेमला- मिलिशिया कंपनी सदस्य, सोमलू मड़कम उर्फ पटेल -सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष, हुंगा कुहराम उर्फ वड्डे उर्फ ओयाम -सदस्य/जन सम्पर्क शाखा अध्यक्ष, देवा माड़वी उर्फ बुड़ता -कृषि शाखा अध्यक्ष, हुंगा कट्टम उर्फ बैदी-आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर, पोज्जा बाड़से उर्फ जोगा-आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, नंंदा मड़कम-आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, हुंगी कुंजाम- आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, हड़मा पोड़ियम उर्फ उरपा -आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, विज्जो कुंजाम-आरपीसी केएएमएस सदस्या,नरसी कट्टम -आरपीसी केएएमएस उपाध्यक्ष, मोती सोढ़ी -आरपीसी केएएमएस सदस्या, विज्जा उईका -आरपीसी सीएनएम सदस्य कोसा पोड़ियम उर्फ लमडी कोसा -आरपीसी केएएमएस सदस्या,विजय मड़कम ऊर्फ विज्जा -सेल सदस्य/संस्कृति शाखा सदस्य, बोदी कारम उर्फ करवे- आरपीसी केएएमएस सदस्या तथा कोसा मड़कम सेल सदस्य/संस्कृति शाखा सदस्य ने भी आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल अब तक जिले में 179 नक्सली हिंसा छोड़ चुके हैं। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान जिले में अलग-अलग घटनाओं में 83 नक्सली मारे गए और 172 गिरफ्तार किए गए। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी गई है और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story