त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी

WhatsApp Channel Join Now
त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी


त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी


रांची, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी सहित विभिन्न त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि कैसे लोग अपनी आस्था और परंपराओं को बनाए रखने के लिए एकजुट होते हैं। उनकी सरकार भी इन आयोजनों को सफल बनाने में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों। इसके लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता होती है। गोड्डा में अडानी पावर को लेकर उठे मामले पर कहा कि यह मामला जिला प्रशासन द्वारा देखा जा रहा है। सरकार इस मामले पर नजर रखे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story