भोजूबीर में चला विशेष स्वच्छता अभियान, नगर आयुक्त ने प्रतिमा धोकर किया माल्यार्पण, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का दिया निर्देश

वाराणसी। नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त ने सिकरौल एवं नारायणपुर वार्ड के अंतर्गत भोजूबीर तिराहा स्थित राजर्षि की प्रतिमा की धुलाई कर माल्यार्पण किया। इसके साथ स्वच्छता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। मौके पर निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कई अहम निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि राजर्षि की प्रतिमा को सेंडस्टोन वन पेंट से रंगवाया जाए और प्रतिमा के चारों ओर लगी रेलिंग की मरम्मत के बाद उसे भी सेंडस्टोन कलर से पेंट कराया जाए। प्रतिमा के समीप लगे फव्वारे को सक्रिय करने के निर्देश अधिशासी अभियंता श्री विकास कुरील को दिए गए, वहीं फव्वारे के पास लगी लाइटों को दुरुस्त करने के निर्देश मार्ग प्रकाश विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए गए।
शिव मंदिर के पास स्थित कुएं की सफाई एवं उसके ऊपर टीन शेड द्वारा छाजन किए जाने के भी निर्देश दिए गए, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे और नागरिकों को सुविधा हो। भोजूबीर चौराहे के पास स्थित शव विश्राम स्थल के समीप स्थित एक अन्य कुएं की भी सफाई व टीन शेड छाजन का कार्य करवाने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया।
जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा यू.पी. कॉलेज से गिलट बाजार मस्जिद तक छुटे सीवर कनेक्शन की मांग की गई, जिस पर नगर आयुक्त ने जलकल विभाग को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यूपी कॉलेज के पास स्थित एक यूरिनल के डिस्पोजल की समस्या पर नगर आयुक्त ने वहां नए शौचालय निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। इसके अतिरिक्त, जलकल ट्यूबवेल के पास अवैध रूप से बंधे पशुओं को हटाने हेतु प्रवर्तन दल को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता अनूप सिंह, अवर अभियंता, सफाई निरीक्षक राजन सिंह यादव, पार्षद संदीप रघुवंशी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।