भारतीय संस्कृति के वाहक थे शिवाजी : पवन मिश्र

देवरिया, 03 अप्रैल (हि.स.)। हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर आज भाजपा किसान मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसान मोर्चा पदाधिकारियो ने तहसील गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज महान योद्धा थे। वे अपने न्यायप्रिय और प्रगतिशील शासन के लिए विख्यात थे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय संस्कृति के वाहक के साथ-साथ साहस और देशभक्ति के जीवंत प्रतिमूर्ति थे।
मुकेश राय ने कहा कि उन्होंने स्वराज्य के सपने को हकीकत में बदला था। इस अवसर पर मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, गौतम सिंह,अरुण मिश्र,विजय कुशवाहा, राजन धर द्विवेदी, डॉ विनोद पाण्डेय, रंजन मणि, रमाशंकर निषाद आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक