उम्मेद अस्पताल के नवनिर्मित आपरेशन थियेटर एवं स्तनपान प्रबन्धन ईकाई का वर्चुअल उद्घाटन

जोधपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने उम्मेद अस्पताल, जोधपुर में नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर संख्या 3 एवं 4 और स्तनपान प्रबंधन इकाई का वर्चुअल उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उम्मेद अस्पताल के ऑडिटोरियम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अतुल भंसाली, डॉ. बी.एस. जोधा (प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक), डॉ. रंजना देसाई (पूर्व प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक), डॉ. राजकुमार राठौड़ (अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक), डॉ. मोहन मकवाना (अधीक्षक, उम्मेद अस्पताल), डॉ. विकास राजपुरोहित (अधीक्षक, एमडीएम अस्पताल), डॉ. फतेह सिंह भाटी (अधीक्षक, महात्मा गांधी अस्पताल), डॉ. सी.आर. चौधरी (अधीक्षक, कमला नेहरू वक्ष अस्पताल), डॉ. कल्पना मेहता (विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग), डॉ. राकेश जोरा (विभागाध्यक्ष, शिशु रोग), डॉ. सुनील कोठारी (विभागाध्यक्ष, शिशु शल्य चिकित्सा), डॉ. नीलम मीणा (आचार्य, निश्चेतना विभाग) सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती रूकमणी रावल, नर्सिंग स्टाफ, मंत्रालयिक तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश