भाजपा स्थापना दिवस : काशी क्षेत्र के सभी बूथों पर महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा स्थापना दिवस : काशी क्षेत्र के सभी बूथों पर महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित


बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों की हुई बैठक

वाराणसी,07 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन सोमवार को काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। छह से 12 अप्रैल तक पार्टी की ओर से विभिन्न‌ कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा हैं।

इसी कार्यक्रम के तहत पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरौता स्थित बूथ नंबर- 72 पर बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संगठनात्मक कार्यों व सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि संगठन को ही सेवा मानकर भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा देश की सेवा में जुटे रहते हैं। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं और वह रात दिन देश के हर हिस्से में गरीबों और पिछड़ों की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में हुई थी, लेकिन पार्टी का इतिहास इससे कहीं पुराना है। इसकी जड़ें 1951 में बनी भारतीय जनसंघ में हैं, जिसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्थापित किया था। 1990 के दशक में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई और केंद्र में सत्ता में आई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और एक मजबूत बहुमत के साथ सरकार बनाई।

उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर लगे हुए है। जरुरत मंदों की सेवा और सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थी को प्राप्त हो इसको लक्ष्य बनाकर हम सबको कार्य करना है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर एक देशवासी का योगदान आवश्यक है। इस क्रम में पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के शक्ति केंद्र कंचनपुर में बूथ संख्या 185 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एव भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों के साथ बैठक की। इसी क्रम में पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने दक्षिणी विधानसभा के बूथ संख्या 337 पर एवं सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव वार्ड के बूथ संख्या 257 पर क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर ने सेवापुरी विधान सभा में राजातालाब मंडल के बूथ संख्या 356 पर महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story