भाजपा स्थापना सप्ताह: काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर महापुरुषों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि, संगठनात्मक बैठकें भी आयोजित

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चल रहे सप्ताहभर के आयोजन के दूसरे दिन सोमवार को काशी क्षेत्र के 28087 बूथों पर श्रद्धांजलि व संगठनात्मक बैठकें आयोजित की गईं। प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठकें भी आयोजित की गईं, जिनमें संगठन को मजबूत करने व योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
Also Read - अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली
इसी क्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया विधानसभा के ग्राम पंचायत कोरौता स्थित बूथ संख्या 72 पर बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को सेवा का माध्यम मानता है और पार्टी की रीढ़ की हड्डी के रूप में समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने में जुटा रहता है। उन्होंने बीजेपी के ऐतिहासिक विकास की चर्चा करते हुए बताया कि पार्टी की जड़ें 1951 में स्थापित भारतीय जनसंघ में हैं, जिसे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने खड़ा किया था। 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में पार्टी ने विस्तार पाया और 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आई।
दिलीप पटेल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुट जाएं और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कर्दमेश्वर मंडल के कंचनपुर स्थित बूथ संख्या 185 पर श्रद्धांजलि अर्पित की और संगठनात्मक बैठक की। वहीं, भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने दक्षिणी विधानसभा के बूथ संख्या 337, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव वार्ड के बूथ संख्या 257 तथा क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर ने सेवापुरी विधानसभा के राजातालाब मंडल के बूथ संख्या 356 पर महापुरुषों को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।